धार ब्लॉक के गांव मट्टी के नजदीक रावी दरिया में देखे गए तीन शक्की व्यक्ति।

रिपोर्टर संजय पुरी जिला पठानकोट के धार ब्लॉक के अधीन पड़ते गांव मट्टी के साथ लगते रावी दरिया में तीन संदिग्ध व्यक्ति देखे जाने के बाद पठानकोट पुलिस की तरफ से रावी दरिया के नजदीक सर्च अभियान चलाया गया। इस संबंधी जानकारी देते गांव मट्टी की महिला सरपंच पूनम के पति समाज सेवक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनके गांव के दो लड़के जो कि रावी दरिया में नहाने के लिए गए हुए थे उन्होंने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखा जो कि रावी दरिया पार कर रहे थे। उन संदिग्ध व्यक्तियों ने उनसे गांव मट्टी जाने का रास्ता पूछा, तीन व्यक्तियों में से दो व्यक्ति डोगरी भाषा बोल रहे थे इन व्यक्तियों के पास बड़ा फौजी बैग भी था। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गांव के उक्त लड़कों ने इस संबंधी मट्टी पुल के नजदीक आरएसडी पैस्को के जवानों को सूचना दी, और जवानों द्वारा शाहपुर कंडी पुलिस को सूचना दी गई। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार शाम को पुलिस की तरफ से एक साथ अभियान चलाया गया था जो कि अब भी चलाया जा रहा है। सुरेंद्र कुमार ने जिला प्रशासन से मांग की है कि आरएसडी की पोस्ट नंबर 6 से जो रास्ता जम्मू कश्मीर के गांव थीन की तरफ जाता है पर सुरक्षा बंदोबस्त कड़े किए जाएं।