<p>पोस्टरों के माध्यम से बताए ऑनलाइन शिक्षण के फायदे व नुकसान</p>

 हिसार, राजेन्द्र अग्रवाल: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा एक आनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के पारिवारिक संसाधन प्रबंधन विभाग की अध्यक्षा डॉ. मंजू मेहता व पाठ्यक्रम समन्वयक सहायक प्रोफेसर डॉ. कविता दुआ जाधव की देखरेख में किया गया। महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. बिमला ढांडा ने इस अवसर पर कहा कि ऑनलाइन शिक्षण हमारे लिए जितना फायदेमंद है उतना ही नुकसानदायक भी हो सकता है। लेकिन कोरोना काल में ऑनलाइन प्रशिक्षण का महत्व बहुत बढ़ गया है। ऐसे में ऑनलाइन शिक्षण से हमें कई प्रकार की समस्याएं और बिमारियां हो सकती हैं। ऑनलाइन शिक्षण के दौरान संतुलित आहार एक अहम भूमिका निभाता है। हर 20 मिनट में ब्रेक लेना चाहिए और बच्चों को स्मार्टफोन की बजाय लैपटॉप या टेबलेट प्रयोग में लाना चाहिए। सहायक प्रोफेसर कविता दुआ जाधव ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन शिक्षण के लाभ व हानि के बारे में बताते हुए उनके प्रबंधन की भी जानकारी दी गई ताकि भविष्य में इससे होने वाली समस्याओं से बचा जा सके। कमर दर्द होना, गर्दन दर्द व आंखों की कई समस्याएं इस ऑनलाइन शिक्षण के कारण उत्पन हो सकती हैं। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में इंदिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय की बीएससी कम्युनिटी साइंस की अंतिम वर्ष की छात्रा कांति घीमीरे ने प्रथम स्थान व इसी महाविद्यालय की अंतिम वर्ष की छात्रा छवि ने द्वितीय व दयानंद महाविद्यालय हिसार के बीएससी अंतिम वर्ष के छात्र पीयूष शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के अलावा शहर के विभिन्न महाविद्यालय के 34 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी को ई.प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।