हिसार, राजेन्द्र अग्रवाल: सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में 31 वर्ष से अधिक की सेवा के उपरांत टीएएस हरभगवान आज सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति पर आज विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों के अलावा हरभगवान के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि हरभगवान ने 28 नवंबर 1989 को जनसंपर्क विभाग में हिसार जिले से टीवी अटैडेंट के पद पर अपनी सेवाएं शुरू की थीं। वर्ष 2004 में वे सिनेमा ऑपरेटर व मई 2011 को टीएएस के पद पर पदोन्नत हुए। अपनी सेवाओं के दौरान हरभगवान ने हिसार व करनाल जिलों में सेवाएं दीं। आज उनकी सेवानिवृत्ति पर डीआईपीआरओ कार्यालय में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने टीएएस हरभगवान को भावभीनी विदाई दी।
विभाग के उप.निदेशक डॉ. साहिब राम गोदारा ने उनके कार्यों व सेवाओं की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा हरभगवान को जो भी जिम्मेदारियां दी गईं, उनका निर्वहन उन्होंने पूरी निष्ठा लगन व मेहनत के साथ किया। उन्होंने हरभगवान से आह्वान किया कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे सामाजिक कार्यों से जुड़े रहें और सक्रिय रहकर अपना जीवन बिताएं। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद वे जीवन की दूसरी पारी शुरू करें और अपने व्यापक अनुभवों से समाज को नई दिशा दिखाएं।
इस अवसर पर डीआईपीआरओ सुरेंद्र सिंह सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि सेवानिवृति कर्मचारी के जीवन का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी ने अपनी सेवाकाल के दौरान अपनी ड्यूटी पूरी मेहनत व लग्र के साथ की है। हरभगवान को जो जिम्मेवारी दी गईए उसका बखूबी से पालन किया है। इस मौके पर डीआईपीआरओ ने उनकी दीर्घायु की कामना की और उन द्वारा किए गए कार्यों की भी सराहना की।
विदाई समारोह में सूचना केंद्र सहायक ने हरभगवान के साथ बिताए लम्हों को याद किया और उन द्वारा विभाग में किए गए कार्यों का बखूबी व्यख्यान किया। इस मौके पर सुरेश पुनियां ने हरभगवान की 31 वर्ष के सेवाकाल को गीत के माध्यम से दर्शाया। कार्यालय के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी कार्य के दौरान हरभगवान के साथ गुजारे लम्हों व अनुभवों को साझां किया। हरभगवान की पत्नी नीलम रानी, पुत्र साहिल, बेटी मोनिका व रेशू, दामाद हरीश व सुमित कुमार, दोहती इशिका व भव्या, दोहता केहान, विभाग के लेखाकार सतीश कुमार, सूचना केंद्र सहायक राजकुमार व आशा रानी, डीआई विरेंद्र शर्मा, सीओवीटी सूरजभान, चालक महेंद्र सिंह व कर्मबीर सिंह, सेवानिृवत सहायक टीएएस रामसिंह सैनी व क्लीनर बारू राम, लिपिक सत्यवीर सिंह, ऑपरेटर सतीश कुमार सहित ड्रामा पार्टी व भजन मंडलियों के सभी कर्मचारी भी मौजूद थे।