रिपोर्टर संजय पुरी आज दिनांक 3 अप्रैल को शिव सेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निशांत शर्मा जी के दिशा निर्देशों पर पठानकोट कार्यालय में एक बैठक का आयोजन प्रधान बब्बू जी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें विशेष तौर पर राष्ट्रीय कोर कमेटी चेयरमैन एवं एंटी खालिस्तान फ्रंट के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री रवि शर्मा जी ओर उनके साथ सौरव जी और अमित जी विशेष तोर पर शामिल हुए। बैठक में प्रेस को संबोधित करते हुए रवि शर्मा ने आतंकी गुरपतवंत पन्नु को निशाना बनाते हुए कहा कि यह एक पागल कुत्ता है जो आए दिन पंजाब के भोले भाले नौजवानों को उकसा कर उन्हें पैसे का लालच देकर उनसे देश विरोधी और असामाजिक कार्य करवाता है। रवि ने कहा कि पन्नु ने हमेशा देश की एकता और अखंडता को तोड़ने का हर संभव यतन किया है। हाली में पन्नु द्वारा हमारे देश के संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव आंबेडकर के बारे में आपत्तिजनक शब्दावली का उपयोग करके एक वीडियो जारी किया गया और पंजाब में दो जगहों पर बाबा साहिब आंबेडकर की प्रतिमाओं को तोड़ने के प्रयास से ठेस पहुंचाई गई। गौरतलब है कि पंजाब सरकार उसके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई क्यों नहीं कर रही। रवि ने कहा कि सरकार को चाहिए कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर कोई ऐसी रणनीति बनाए और विदेश में बैठे इस आई एस आई के पालतू कुत्ते के गले में पटा डालकर हिंदुस्तान वापिस लेकर आए। रवि ने कहा कि हम जानते है कि किसी मुजरिम को जब विदेश में गिरफ्तार करने के लिए जब कोई एजेंसी जाती हैं तो सरकार का खर्चा होता है। लेकिन सरकार खर्चे की कोई चिंता न करे शिव सेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निशांत शर्मा जी का आदेश आ चुका है कि जब भी सरकार कोई एजेंसी भेज कर पन्नु को हिंदुस्तान लाएगी तो उस एजेंसी का जो भी खर्चा होगा वह शिव सेना हिंद की तरफ से किया जाएगा। रवि ने कहा कि 14 अप्रैल को पन्नु द्वारा जो चेतावनी दी गई है कि वह पंजाब में कुछ बड़ा करेगा या बाबा साहिब की प्रतिमाओं को ठेस पहुंचाएगा । हम 14 अप्रैल को शिव सेना हिंद के पार्टी कार्यालय पिछे आपुलेंस होटल से पन्नु का पुतला बना कर उसको गधे पर बैठकर लाइटों वाले चौंक तक लेकर जाएंगे और वह पर इसका पुतला फुक प्रदर्शन करेंगे।