गौरी शंकर सेवा समिति ने लगाया चिकित्सा शिवर 200 मरीजों की जांच।

रिपोर्टर संजय पुरी गौरी शंकर सेवा समिति की ओर से संजीव मल्हन की अध्यक्षता में स्वर्गीय बलजीत सैनी की स्मृति में चिकित्सा शिवर अमनदीप अस्पताल के सहयोग से बागवाली माता मंदिर सुजानपुर में लगाया गया, जिसमें डॉक्टर नरेंद्र शर्मा,डॉक्टर वरिंदर,डाक्टर रितिका,डॉक्टर सैम,डॉक्टर पवन ने 200 मरीजों की जांच कर फ्री दवाइयां दी। इस अवसर पर कई प्रमुख हस्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत की और समिति की सराहना की। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ठाकुर बलबीर सिंह प्रधान बागवाली माता मंदिर ने कहा की सेवा समिति हर नवरात्रि में मंदिर में चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों की सेवा करती है। उन्होंने संजीव मल्हन की सेवा के जज्बे को सलाम किया और उनके समर्पण की सराहना की। मुख्य वक्ता सुरजीत सैनी ने कहा कि आजकल के समय में जहां लोग अपने परिवारों के लिए भी समय नहीं निकाल पाते, सेवा समिति की टीम रात दिन लोगों की सेवा में लगी रहती है। इस अवसर पर साजन,देवकीनंदन,कुलदीप, सुभाष मास्टर और कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिन्होंने इस आयोजन की सफलता की शुभकामनाएं दी।