दीनानगर पुलिस स्टेशन चौक का नाम गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास के नाम पर रखा, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

रिपोर्टर संजय पुरी नगर कौंसिल दीनानगर ने हाउस की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव किया पारित महाशा बिरादरी में खुशी की लहर, लड्डू खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया चौक का नाम श्री गुरु नाभा दास के नाम पर रखने के लिए मैडम अरुणा चौधरी और अशोक चौधरी का धन्यवाद - चांडल महाशा बिरादरी के लिए यह बहुत ही खुशी की बात है कि दीनानगर में थाना चौक का नाम गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास महाराज जी के नाम पर रखा गया है। इस संबंध में विगत रविवार को दीनानगर नगर कौंसिल की हाउस मीटिंग में पार्षदों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। आने वाले दिनों में चौक का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। श्री गुरु नाभा दास महाराज के नाम पर चौक का नामकरण होने से गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास जी का नाम लेने वाली संगत में खुशी की लहर है। श्री गुरु नाभा दास जी के नाम पर बनने वाला यह चौक पंजाब का पहला चौक होगा। अपनी खुशी का इजहार करते हुए श्री गुरु नाभा दास वेलफेयर महासमिति पंजाब की कोर कमेटी ने पंजाब प्रधान विजय कुमार चांडल के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी और पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं दीनानगर से मौजूदा विधायक अरुणा चौधरी की अध्यक्षता में मुलाकात कर आभार जताया। खुशी जाहिर करते हुए उन्हें मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया। सरपरस्त तिलक राज पाहड़ा ने कहा कि बिरादरी के लिए बड़ा ही खुशी का समय है कि श्री गुरु नाभा दास महाराज जी के नाम पर चौक का नाम रखा गया है। आइए हम सब अपने बच्चों को गुरु जी के दर्शाए मार्ग पर चलाएं और सेवा भावना की सोच रखें। संत शिरोमणि गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास वेलफेयर महासमिति पंजाब के प्रदेश प्रधान विजय कुमार चांडल व उनकी पूरी टीम ने कांग्रेस विधायक अरुणा चौधरी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चौधरी का धन्यवाद किया। प्रधान चांडल ने कहा कि यह सब उपरोक्त दोनों महान नेताओं के प्रयासों से ही संभव हो पाया है। महासमिति ने नगर कौंसिल अध्यक्ष परमिंदर सिंह नीटू चौहान और विभिन्न पार्षदों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने सर्वसम्मति से चौक का नाम श्री गुरु नाभा दास महाराज जी के नाम पर रखने को प्रस्ताव पारित किया।पंजाब प्रधान विजय कुमार चांडल ने बताया कि दीनानगर पुलिस स्टेशन के पास चौक का नाम श्री गुरु नाभा दास महाराज जी के नाम पर रखने का मुद्दा संत शिरोमणि श्री गुरु नाभा दास वेलफेयर महासमिति पंजाब द्वारा उठाया गया था। इस संबंध में उन्होंने मैडम अरुणा चौधरी और अशोक चौधरी से भी मुलाकात की। इसके बाद नगर कौंसिल दीनानगर के अध्यक्ष परमिंदर सिंह नीटू चौहान को ज्ञापन भी सौंपा गया। मैडम अरुणा चौधरी व अशोक चौधरी के निर्देश पर नगर कौंसिल दीनानगर द्वारा उनकी मांग मान ली गई है। जिसके लिए सम्पूर्ण महाशा समाज आभारी है।प्रधान विजय चांडल ने बताया कि गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास वेलफेयर महासमिति पंजाब के लिए चौक के रूप में एक और उपलब्धि है। इससे पहले अवांखा में श्री गुरु नाभा दास महाराज जी के नाम पर अंतरराष्ट्रीय गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास जी मंदिर का निर्माण किया गया था। महासमिति ने लगातार बाबा जी के जन्मदिन पर भी अवकाश की मांग की थी। जिसके बाद मैडम अरुणा चौधरी और अशोक चौधरी द्वारा छुट्टी स्वीकृत करवाई गई। अब चौक के रूप में एक और उपलब्धि हासिल हुई है। यह सब मैडम अरुणा चौधरी और अशोक चौधरी के प्रयासों से ही संभव हो पाया है।प्रधान विजय कुमार चांडल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार से अनुरोध करने के बाद गुरदासपुर जिले में मंदिर का निर्माण किया गया। इसी प्रकार अब दीनानगर के अंदर श्री गुरु नाभा दास महाराज के नाम पर एक चौक बनाया जा रहा है। जिस प्रकार टीम गुरदासपुर जिले में काम कर रही है, उसी प्रकार राज्य भर में श्री गुरु नाभा दास महाराज जी के नाम पर चल रही सोसायटियों से अपील है कि वे एकजुटता दिखाएं और अपने-अपने जिलों में गुरु महाराज जी के नाम पर मंदिर और चौक की मांग उठाएं। जहां भी हमारे संगठन की आवश्यकता होगी, हम गुरु नाभा दास महाराज जी के नाम पर मंदिर या चौक बनाने के लिए हर संघर्ष में शामिल होने के लिए तैयार हैं। इस अवसर पर महासमिति के चेयरमैन अश्विनी कोंटा लेक्चरर, सरपरस्त तिलक राज पाहड़ा, उपाध्यक्ष बलकार चंद अवांखा, महासचिव तरसेम कोठे मजीठी, कैशियर मुकेश कोंटा, रवि मंगला मीडिया प्रभारी, रमेश भजूरा सरपरस्त, जिला अध्यक्ष सुभाष कैरे, राकेश काला अध्यक्ष अवांखा, अमरजीत कोंटा, प्रेम मलूक मटम, धर्मपाल केशोपुर, अशोक कुमार मैनेजर, विशाल चांडल युवा अध्यक्ष पंजाब, ऋषि चंद्र आडिट मौजूद थे।