मनोहर लाल को सेवानिवृत होने पर दी विदाई पार्टी।

रिपोर्टर  संजय पुरी  आरएचपीडी (रेल हेड पेट्रोल डिपो) में कार्यरत मनोहर लाल शनिवार को 39 साल की सेवा के बाद विभाग से सेवानिवृत हो गए। मनोहर लाल को सेवानिवृत होने पर विभागीय स्तर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। टू आईसी मेजर सिंह बगड़वाल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में विभागीय कर्मियों व अधिकारियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान टू आईसी मेजर सिंह बगड़वाल ने बताया कि अपनी 39 साल की सर्विस दौरान उन्होंने किसी को भी शिकायत का मौका नहीं दिया। जिसके लिए वह हमेशा जाने जाते रहेंगे। इसके बाद स्थानीय डीएफ फार्म में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें रेलवे सुरक्षा बल के सेवानिवृत सुरक्षा कमिश्नर दर्शन कुमार पहुंचे। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल ने 39 साल विभाग में सेवा की है। लिहाजा, वह भगवान से कामना करते हैं कि वह अपना अगला जीवन परिवार व रिश्तेदारों के साथ हंसी-खुसी से व्यतीत करें। मौके पर  सूबेदार राहुल, सरदार सूबेदार रविंदर सिंह, सिपाही नायक ठाकुर, हवलदार परवीन, सूरज फायरमैन, अश्वनी कुमार, राकेश सिंह, एके सिंह, हवालदार बूटा राम, डाक्टर प्रबोध चंद्र, सत्य प्रकाश, शशि कुमार, विजय कुमार, बोध राज आदि मौजूद थे