अफीम की खेती करने पर आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

रिपोर्टर  संजय पुरी  पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रतन द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत एक गुप्त सूचना के आधार पर थाना डमटाल को सूचित किया गया कि आपके अंतर्गत गांव सूरजपुर झिखला मैं एक व्यक्ति अफीम की खेती कर रहा है, जिसके चलते थाना डमटाल के अतिरिक्त थाना प्रभारी देवराज शर्मा मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने मौके पर पहुंचकर 344 अफीम के पौधे बरामद किए। यह खेती अवैध तौर पर की जा रही थी। आरोपी प्रवीण शर्मा उर्फ गोल्डी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है तथा उसके ऊपर एनडीपीएस की धारा 18 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है, इसकी पुष्टि सीडीपीओ इंदौरा संजीव यादव द्वारा की गई है।