पंजाब का बजट दिशाहीन व निराशाजनक: कृष्ण चंद्र महाजन ।

रिपोर्टर  संजय पुरी  वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृष्ण चंद्र महाजन में वित्त मंत्री हरपाल सिंह जी मैन द्वारा पंजाब विधानसभा में पेश किए गए चौथे बजट पंजाब को सभी वर्गों के लिए दिशाहीन व निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार ने महिलाओं को हजार पर प्रतिमाह देने का फायदा किया था। इस बजट में महिलाओं के लिए कोई पैसा नहीं रखा गया, जिससे आम आदमी पार्टी में पंजाब की महिलाओं के साथ भद्दा मजाक किया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में पंजाब के किसानों मजदूरों व्यापारियों दलित पिछड़े वर्गों और कर्मचारियों को निराश किया है जिसकी कीमत चुकाने के लिए सरकार को तैयार रहना चाहिए।