श्री गुरु नाभा दास महाराज जी के प्रकाश पर्व को लेकर गांवों में निकाली जा रही प्रभात फेर!

रिपोर्टर संजय पुरी श्री गुरु नाभा दास जी महाराज ने हमेशा सच्चाई व ईमानदारी के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया - प्रधान चांडल .समिति सदस्य व खासकर नौजवान वर्ग श्री गुरु नाभा दास महाराज के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज सेवा में अहम योगदान दें - तिलक राज पाहड़ा  गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास महाराज जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में जिले के गांवों व शहरी क्षेत्र में संगत की ओर से प्रभात फेरी निकाली जा रही है। प्रभात फेरी में गुरु महाराज जी का स्मरण किया जा रहा है। वहीं संत शिरोमणि गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास वेलफेयर महासमिति पंजाब की ओर से सात अप्रैल को श्री गुरु नाभा दास महाराज जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में दीनानगर के अवांखा में स्थित इंटरनेशनल गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास मंदिर बहरामपुर रोड अवांखा में प्रदेश स्तरीय शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है। प्रदेश प्रधान विजय कुमार चांडल और सरपरस्त तिलक राज पाहड़ा ने बताया कि गांवों में जाकर शोभायात्रा में शामिल होने के लिए संगत को निमंत्रण दिया जा रहा है। उन्होंने महाशा बिरादरी के लोगों से अपील की कि वह गांवों से ट्रैक्टर ट्रालियों व गाड़ियों में बड़ी संख्या में आकर सात अप्रैल की शोभा यात्रा में शामिल होकर गुरु महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। प्रधान चांडल ने बताया कि शोभा यात्रा में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं दीनानगर से वर्तमान विधायक अरुणा चौधरी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चौधरी मुख्य मेहमान के रूप में शामिल होंगे। प्रधान विजय कुमार चांडल व सरपरस्त तिलक राज पाहड़ा ने कहा कि श्री गुरु नाभा दास जी महाराज ने हमेशा सच्चाई व ईमानदारी के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया है। इसलिए समिति सदस्यों, लोगों व खासकर नौजवान वर्ग को चाहिए कि वे श्री गुरु नाभा दास जी महाराज के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज सेवा में अपना अहम योगदान दें और नशे से हमेशा दूर रहें ताकि उनके योगदान से हमारा देश व राज्य तरक्की व उन्नति की तरफ अग्रसर हो सके। इस मौके पर प्रधान विजय कुमार चांडल, सरपरस्त तिलकराज पाहड़ा,अश्वनी कोंटा,बलकार चंद अवांखा, तरसेम कोठे, कैशियर मुकेश कोंटा,रवि मंगला,मुकेश, बबली, विशाल पनियार,अमरजीत कोंटा, जीत बरियार, राजेश पसियाल, जोगिंदर मियानी, डा. वाशु देव, अश्वनी, रूप लाल, पार्थ,राकेश चेयरमैन अवांखा, सुभाष कैरे,अशोक मान कौर, बसंत पुकारा, राकेश मचला, जगदत्त, बलविंदर फौजी, रमेश कालोत्रा, विशाल चांडल,धर्म पाल केशोपुर,आशु मराड़ा,तरसेम बटाला,सनी पंडोरी,लवली‌ साहोवाल व ऋषि चंद्र उपस्थित थे।