गोस्वामी श्री गुरु नाभादास जी के जन्म दिन पर 7 अप्रैल को शौभा यात्रा महाशय युद्ध वीर।

रिपोर्टर  संजय पुरी  हर साल की तरह गोस्वामी श्री गुरु नाभादास महाराज जी की शौभा यात्रा के संबंध में तैयारी जोरो पर की जा रही है महासमिति पंजाब के सहायक सरपरस्त श्री महिंद्र पाल कलोतरा जी, चैयरमैन श्री राकेश कुमार वावोवाल,बाइस चैयरमैन श्री लेख राज, सेवा दार महाशय युद्ध वीर सिह जी, सीनियर बाइस परधान श्री लेख राज जी, केशियर श्री सुरिंदर पाल भ्ठाकलोनी बथवाला , श्री रमेश कुमार जी शहरी प्धान, श्री कंस राज जी परधान जीवन वाल बबरी , ने गांव झाबर, सोलह, बबरी, सिधमा जमीता, घराला, बबेहाली, नवांपिंड सरदारा, गुरुदासपुर,में 7 अप्रैल की शौभा यात्रा को सफल वनाने के लिए जायजा लिया गया नाभादास भक्तों ने बहुत ही उत्साह से शौभा यात्रा को सफल वनाने के लिए श्री गुरु नाभादास जी के शिरोमणि मंदिर गाँव हल्ला जाने के लिए तैयारीया कर रहे हैं।