रिपोर्टर रमेश शर्मा ब्यावर भारतीय नव वर्ष के स्वागत हेतु विभिन्न संगठनों की महिलाओं ने एक कार्यक्रम आयोजित कर किया पोस्टर का विमोचन। जिसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में पीले चावल व पोस्टर वितरित का कार्यक्रम शुरू हो गया। यह जानकारी देते हुए नव संवत्सर समारोह समिति की अंजू शर्मा, एडवोकेट शशिबाला सोलंकी तथा रेखा गुप्ता ने बताया कि नव वर्ष हेतु आयोजित विशाल शोभायात्रा में मातृशक्ति विभिन रूपों में सम्मिलित होगी। जिसके अनुसार अंजली गोयल बनेगी भारत माता, कोमल शेखावत बनेगी सावित्रीबाई फुले, ऋषिका रावत बनेगी अहिल्याबाई, लावण्या शर्मा बनेगी रानी लक्ष्मीबाई साथ ही महिलाएं लाल रंग का परिधान ( ड्रेस ), राजस्थानी व राजपूती पोशाक धारण कर शोभायात्रा में सम्मिलित हो नव वर्ष की शोभा यात्रा में शामिल होंगी।