रिपोर्टर पवन कुमार झा आजाद बिहार अंतर्गत दरभंगा जिले के लगमा गांव, उजान में गत शनिवार,15 मार्च को समस्त ग्रामीण एवं आसपास के हिंदू सनातनियों के सहयोग से आयोजित 15 दिवसीय द्वय लक्ष चंडी सह अति श्री विष्णु महायज्ञ का समापन हो गया। नित बिहार झारखंड सहित देशभर के कयी प्रांतों, जिलों से लाखों की संख्या में आम श्रद्धालु महायज्ञ में सम्मिलित होने के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी रहा है। कुल 2500 विद्वत पंडितों द्वारा लगातार पाठ, पूजा किया जाना देशभर में एक प्रमुख आकर्षण और चर्चा का केंद्र रहा। जिसमें बिहार खासकर सनातन धर्म की संस्कृति और महानता को दर्शाता है।गत शनिवार, 15 मार्च,2025 को इस तरह से ऐसे राष्ट्रीय आध्यात्मिक, धार्मिक महा आयोजन दरभंगा ही नहीं बिहार और बल्कि मिथिला के लिए गौरव की बात है। दोपहर के उपरांत हवन, पूजन के संग दो आहूत महायज्ञों का समापन हो गया।