शिवसेना हिंद की विशेष राष्ट्रीय बैठक का आयोजन।

रिपोर्टर  संजय पुरी  आज दिनांक 17 मार्च को शिव सेना हिंद की एक विशेष बैठक राष्ट्रीय कोर कमेटी चेयरमैन एवं एंटी खालिस्तान फ्रंट के राष्ट्रीय प्रवक्ता रवि शर्मा जी के दिशा निर्देशों पर पठानकोट में महामंत्री पंजाब श्री बब्बू ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राष्ट्रीय चेयरमैन रवि शर्मा जी विशेष तौर पर शामिल हुए। बैठक में रवि शर्मा जी ने पार्टी का विस्तार करते हुए । सैकड़ों युवाओं को पार्टी की नीतियों से अवगत करवा कर पार्टी में शामिल किया। जिसमें से अमित अत्री को पठानकोट का तहसील प्रधान ,ठाकुर बंटी जग्गी को ब्लॉक सुजानपुर का प्रधान, और दलबीर सिंह को उप प्रधान,राकेश कुमार को ब्लॉक धार कलां का प्रधान और प्रदीप जग्गी को उप प्रधान नियुक्त किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी चेयरमैन रवि शर्मा ने कहा कि पंजाब के हालात दिन ब दिन खराब होते जा रहे है। एक तरफ तो मान सरकार बधाई की पत्र है क्योंकि पंजाब सरकार इस वक्त जो नशा तस्करों की प्रॉपर्टी पर जो कार्यवाही कर रही वह बहुत ही प्रशंसनीय है। मगर इस बीच पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों भी तेज हो गई है। पंजाब में पुनः 1984 वाला दौर शुरू हो रहा है। बीते दिन अमृतसर के श्री ठाकुर दरबार में आतंकियों द्वारा बॉम्ब से हमला किया गया और जालंधर में भी एक यूट्यूबर के घर पर इसी तरह बम फेंका गया। यह एक बहुत चिंता का विषय है। हालांकि पंजाब पुलिस ने अमृतसर के मंदिर में बॉम्ब फेकने वाले आतंकियों को हिरासत में ले लिया हैं। और वही जालंधर में बम फेकने वाले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी भट्टी ने ली है। रवि ने कहा कि पाकिस्तान में बैठे कुछ बब्बर खालसा के आतंकी पंजाब की अमन शांति को भंग करना चाहते है और पंजाब में दुबारा से 1984 वाले हालात पैदा करना चाहते है। हम ऐसे आतंकियों को बताना चाहते है कि पंजाब का हिंदू डरपोक नहीं है। हम अपनी रक्षा खुद कर सकते है।अब हम इन जैसे आतंकियों के मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देंगे। रवि ने केंद्र सरकार से अपील की कि पाकिस्तान सरकार पर दबाव बनाए और जैसे अमेरिका ने उसामा बिन लादेन को मारा है हमारे केंद्र सरकार भी वैसे ही पाकिस्तान में छिपे हुए बब्बर खालसा के आतंकियों को और पंजाब के जालंधर शहर में बम फेकने वाले को मौत के घाट उतारे। अंत में रवि ने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि ऐसे आतंकियों के लिए एक विशेष कानून बनाए और इन्हें जेलों में बंद करने की बजाए सीधा फांसी पर लटका देना चाहिए। इस मौके पर मोहित, विक्की, दीपू, काली,लंबा,टोनी, लाड़ी,राहुल,बंटी,विवेक,राम,पवन,अमित,सतीश,पवन,मनदीप,अजय,बिन्नी,लाली,बलदेव,संजीव, राजीव,हरीश आदि उपस्थित थे।