रिपोर्टर संजय पुरी गुरु नाभादास जयंती को समर्पित गुरु नाभादास सेवा समिति सदस्यों का शिष्य मंडल महंत सांवरिया दास वह के ऑर्गेनाइजर डॉक्टर पुरुषोत्तम भजूरा की अध्यक्षता में कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक को मिलकर मांग पत्र सौंपा, जिसमें गुरु नाभादास जयंती को समर्पित सत्र प्रयोग को निकल जाने वाली विशाल शोभायात्रा में लोग भाग ले सके मांग पत्र देते हुए कैबिनेट मंत्री से 7 अप्रैल को पठानकोट में आधे दिन की छुट्टी घोषित करने की मांग उठाई। समिति ने पत्र में सभी सरकारी दफ्तर स्कूल व कॉलेजों में आधे दिन की छुट्टी की मांग उठाई है। इस मौके पर वजीर चंद,जनक राज,मास्टर सुदर्शन कुमार, डॉक्टर कृपाल,ओम प्रकाश,रमेश फौजी,सुरेश,बलदेव,सुदेश और आशा भी थी।