धूमधाम से मनाया गया होली का पर्व।

रिपोर्टर  संजय पुरी  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की जिला प्रमुख राजयोगिनी सत्या जी ने अपने स्टाफ के संग सर्वगुण संपन्न 16 कला संपूर्ण श्री कृष्ण के संग होली खेली तथा सभी शहर वासियों को होली के पावन पर्व की मुबारकबाद दी। सत्य जी ने कहा कि हम सभी को श्री कृष्ण जैसे गुण धारण करने का प्रयास करना चाहिए तभी तो होली का पर्व मनाना सार्थक हो जाएगा। इस अवसर पर जिला संयोजक राज योगी ब्रह्मा कुमार प्रताप जी व अन्य लोग उपस्थित थे।