रिपोर्टर संजय पुरी जिला कांग्रेस की ओर से बैठक कार्यकारी प्रधान राकेश बबली के नेतृत्व में हुई जिसमें पूर्व विधायक अमित विज विशेष रूप से पहुंचे, जिन्होंने प्रदेश सरकार को घेरा और 3 साल के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस दौरान एक पैसे का भी विकास नहीं हुआ। वही प्रदेश में लगातार कारोबार कम हो रहा है, उन्होंने कहा ऐसा नहीं है कि कारोबारी काम नहीं करना चाहते वह काम तो करना चाहते हैं परंतु उनके मन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इस तरह से डर पैदा हो गया है कि अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। कारण आए दिन प्रदेश के किसी न किसी हिस्से में कारोबारी से फिरौती न देने पर हत्या की खबरें आ रही है लेकिन दुख की बात है कि सरकार का इस और कोई ध्यान नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3 वर्षों के दौरान कुछ भी नया नहीं हुआ है बल्कि क्राइम जरूर बढ़ता जा रहा है। सरकार कह रही है कि नशे पर नकेल कसी है परंतु सच्चाई यह है कि इतना ज्यादा नशे का कारोबार पूर्व की अकाली भाजपा कार्यकाल में भी नहीं हुआ था जितना अब हो रहा है। इस मौके पर मेयर पन्नालाल भाटिया वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष कार्यकारी जिला प्रधान राकेश बबली कांग्रेसी नेता विकास बंटी और कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे।