रिपोर्टर नजीर मुलाणी मुंबई, वसई : - 11: छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधान भवन में संभाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधान परिषद के सभापति प्रो. राम शिंदे, विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट राहुल नार्वेकर, उपाध्यक्ष डॉ. नीलम गोरे, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल, कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अतुल सावे, विपणन मंत्री जयकुमार रावल, राज्यमंत्री पंकज भोयर, राज्यमंत्री मेघना बोर्डिकर, राज्यमंत्री योगेश कदम, विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे सहित विधानमंडल के सदस्यों व वरिष्ठ अधिकारियों ने भी छत्रपति संभाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।