रिपोर्टर संजय पुरी गो स्वामी श्री गुरु नाभादास जी की शौभा यात्रा 7 अप्रैल को गुरदासपुर में 31 वर्ष से चलने वाली गुरु नाभादास जी की शौभा यात्रा इस वर्ष भी श्रदा ओर सम्मान से श्री गुरु नाभादास मंदिर गाँव हल्ला से ही चलेगी,इस शोभा यात्रा को सुचारू ढंग से चलाने के लिए शहरी संमतियों ओर गाँवों की समितियों से बिचार बिचार किया गया इस बार नव निर्वाचित सरपंच ओर मैंबर सहिवान काफी संख्या में गुरु नाभादास जी के मंदिर गाँव हल्ला मे उपस्थित हुए ओर सभी ने तन मन धन से टरैकटर टरालिओ से संगत के साथ गुरु नाभादास जी के भजन कीर्तन करते हुए श्री गुरु नाभादास हल्ला मंदर से शौभा यात्रा में शामिल हौगें श्री गुरु नाभादास महासमिति पंजाब के ओहददारो ने नव निर्वाचित मैंबरो सरपंच ओर अलग अलग गाँवों से आये हुए परधानो ओर ओहदे दारो को संमानित किया गया मीटिंग में चाय पानी की सेवा चलती रही महासमिति पंजाब के ओहददारो ने आई हुईं सभी कमेटीयो का आभार व्यक्त किया श्री गुरु नाभादास कमेटी हल्ला ने आई संगत को लंगर शिकाया ओर श्री गुरु नाभादास महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया गया ।
( Dated : 09-03-2025 )