अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।

रिपोर्टर  संजय पुरी  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के महिला प्रभाग की ओर से ढांगू रोड स्थित राजयोग केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। केंद्र व जिला प्रभारी राज योगिनी सत्या जी की अध्यक्षता में यह उत्सव मनाया गया, इसमें पंजाब पुलिस डिपार्टमेंट से मनीषा, ललिता,डॉक्टर गायत्री डाइटिशियन,प्रिंसिपल पूजा भाटिया,सभ्या भारती एसडीओ रणजीत सागर डैम,प्रोफेसर बेला डेंटल कॉलेज हेड ने मुख्य अतिथियों के रूप में भाग लिया। पुष्प तिलक बैज,ताज, पट्टीयों द्वारा सभी का स्वागत अभिनंदन किया गया। दीप प्रज्वलित कर सेमिनार का शुभारंभ किया गया। कुमारी हर्षिता ने अपने मनमोहन नृत्य द्वारा सभी का स्वागत किया। राज योगिनी सत्या जी ने कहा कि स्वयं परिवर्तन से ही समाज देश व विश्व का परिवर्तन होगा। बस नारी पहले स्वयं को बदलने का प्रयास करें क्योंकि माता बच्चों का प्रथम गुरु होती है। एसडीओ सभ्या भारती ने कहा नारी जितना मजबूत होगी तो समाज और परिवार तरक्की करेगा। प्रोफेसर बेला जोकि जम्मू डेंटल कॉलेज के हेड है उन्होंने कहा कि जैसे हम शरीर का ध्यान रखते हैं वैसे दांतों का भी डॉक्टर से रेगुलर चेकिंग करवाते रहे। प्रिंसिपल पूजा भाटिया ने संस्था को बहुत-बहुत बधाई गई और ऐसे कार्यक्रम करने पर ललिता,मनीषा ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। सत्या जी ने सभी को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाओं व अन्य श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 

( Dated : 09-03-2025 )