रिपोर्टर संजय पुरी पंजाबी कानूनी सेवाएं अथारिटी की हिदयात के अनुसार जिला कानूनी अथॉरिटी के चेयरमैन कम जिला सेशन जज जितेंद्र पाल सिंह खुरमी की अध्यक्षता में मलिकपुर अदालत में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया, इसमें आठ बैचों का गठन किया गया और केसों का आपसी सहमति से निपटारा किया गया, इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला और सेशन जज जितेंद्र पाल सिंह खुरमी ने बताया कि आज नेशनल लोक अदालत में 8 बैचों का गठन किया गया था जिसमें जितेंद्र पाल सिंह खुरमी जिला सेशन जज,अमन शर्मा जज सीनियर डिवीजन,मानव सीजेएम,डेजी बांगड़ जज सीनियर डिवीजन,रवनीत कौर बेदी जज जूनियर डिवीजन,परमिंदर पिंदु जज जूनियर डिवीजन,बबीता जज जूनियर डिवीजन, और क शर्मा परमानेंट जज लोक अदालत के बैच लगाए गए। इस मौके पर सैक्ट्री कम सीजीएम रुपिंदर सिंह भी हाजिर थे। जिला और सेशन जज जितेंद्र पाल सिंह खुरमी ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में 9751 केस पेश किए गए जिसमें से 8114 केसों का मौके पर ही निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि आज नेशनल लोक अदालत में 4 करोड़ 63 लाख 45 हजार 295 रुपए के अवार्ड पास किए गए। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में किसी भी पार्टी की हार नहीं होती है बल्कि दोनों ही पार्टियों कैसे जीत के जाती हैं और कैसे में लगने वाली कोर्ट फीस भी वापस कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत का फैसला ही अंतिम फैसला होता है इसके विरुद्ध किसी भी अदालत में अपील नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में आपसी सहमति से ही फैसले लिए जाते हैं जिससे आपसी भाईचारा और सदभावना बढ़ती है।
( Dated : 07-03-2025 )