रिपोर्टर संजय पुरी विश्व महिला दिवस पर सरदार सुखविंदर सिंह रंधावा मेंबर पार्लियामेंट लोकसभा हलका गुरदासपुर और जनरल सेक्रेटरी इंचार्ज राजस्थान कांग्रेस और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने नारी शक्ति को बधाइयां देते हुए कहा कि समाज में औरतों के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए हर क्षेत्र में औरतों ने बेमिसाल काम करके अपना लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि हर एक मनुष्य की सफलता के पीछे उसकी औरत का अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि औरतों के योगदान के बिना हमारा देश और समाज पूर्ण तौर से तरक्की नहीं कर सकता। उन्होंने विश्व महिला दिवस पर नारी शक्ति को बुलवा देते हुए कहा कि वह आगे होकर समाज की बेहतरीन के लिए अहम योगदान अदा करें ताकि हमारा समाज गलत कुरीतियों से बच के देश और हमारे पंजाब को एक नई सोच प्रदान कर सके।
( Dated : 05-03-2025 )