भपू गांव में आध्यात्मिक सेमिनार का आयोजन।

रिपोर्टर   संजय  पुरी   प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज राजयोग केंद्र द्वारा भपू गांव में मास्टर संतोख सिंह के घर में स्थित ब्रह्माकुमारी पाठशाला के स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य आध्यात्मिक सेमिनार का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम परमात्मा की याद में दीप प्रज्वलित कर सेमिनार का शुभारंभ किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सत्या जी ने की। जिला प्रमुख सत्या जी ने परिवार व गांव वासियों को स्थापना दिवस की मुबारकबाद दी, सत्य जी ने कहा ब्रह्माकुमारी संस्था की सारे भारत में 4214 ज्ञान योग की गांव-गांव में पाठशालाएं हैं जहां भारत का प्राचीन आध्यात्मिक ज्ञान का पाठ पढ़ाया जाता है तथा मां की शांति व खुशी के लिए राजयोग ध्यान योग का अभ्यास करवाया जाता है। सुजानपुर राजयोग केंद्र की प्रभारी ब्रह्माकुमारी गीता ने कहा शिव शंकर को एक मानते भक्त बने नादान शिव की पूजा पर शिव को नहीं पहचाना गीता ने कहा शिव अलग है जो परमात्मा है शंकर अलग है जो देवता है। ब्रह्माकुमारी ईशा ने सभी को राजयोग ध्यान का अभ्यास करवाया। परमात्मा शिव का ध्वज भी ब्रह्माकुमारी सत्या जी ने फहराया। पूरे गांव में शोभा यात्रा भी निकल गई। मंच संचालन जिला संयोजक ब्रह्मा कुमार प्रताप जी ने किया, इस अवसर पर मास्टर संतोष सिंह दर्शन रानी रीना देवी कश्मीर कौर ज्योति कौर जतिन ठाकुर जोगिंदर कुमार कृष्ण चंद पुष्पा देवी बीके ज्योति दया चंद्रशेखर सुनीता आदि लोग मौजूद थे। 

( Dated : 04-03-2025 )