रिपोर्टर संजय पुरी समाज सेवक विक्की डोगरा द्वारा आज एक और बहुमूल्य जान को बचाया गया। अजय शर्मा जो की दीनानगर के करीब एक गांव में रहते थे वह सीडीओ से गिरकर घायल हो गए और उनका काफी खून बह गया था। जब वह पठानकोट के सिविल अस्पताल में पहुंचे तो डॉक्टरों ने उनका खून 5 ग्राम बताया। डॉक्टर ने कहा कि ने तुरंत खून चढ़ाने की जरूरत है इस पर उनके जो रिश्तेदार साथ आए हुए थे किसी ने उनको विक्की डोगरा जी का नंबर दिया और विक्की डोगरा जी ने तुरंत एक्शन लेते हुए अपनी भाभी जो की इंदौर तहसील में काम करते हैं उनको फोन किया। उनकी भाभी मोनिका मेहरा जी ने तहसीलदार से छुट्टी लेकर तुरंत उनके साथ जाकर रक्तदान किया और उक्त मरीज को रक्त उपलब्ध करवाया जिससे एक अनमोल जिंदगी दोबारा से बचाई जा सकी। जब मरीज के तीमारदारों ने विक्की डोगरा जी को कुछ देना चाह तो विक्की डोगरा जी ने साफ मना करते हुए कहा कि रक्त की कमी से किसी की जान ना जाए यही मेरा मकसद है और इसमें मैं किसी का कुछ भी सहयोग नहीं लेना चाहता। उन्होंने यह भी कहा कि मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वह स्वैच्छिक रक्तदान करें।
( Dated : 02-03-2025 )