रिपोर्टर संजय पुरी हर साल की तरह इस साल भी रेणुका मंदिर कमेटी की तरफ से महाशिवरात्रि के उपलक्ष में मंदिर में लंगर करवाया गया। सबसे पहले हवन यज्ञ किया गया उसके पश्चात दाल और चावल के लंगर की शुरुआत शास्त्री जी द्वारा की गई। लंगर में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पंडित भगवती प्रसाद शास्त्री ने बताया कि महाशिवरात्रि का दिन हिंदू धर्म को मानने वालों के लिए बहुत ही खास होता है इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। महाशिवरात्रि का दिन हर साल फागन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को आता है। इस दिन शिव और पार्वती का विवाह करवाया जाता है,इसलिए महाशिवरात्रि के उपलक्ष में लंगर लगाया गया। इस मौके पर महेश शर्मा,पंडित आशुतोष,पंडित ऋषि,राकेश मरवाहा,कीर्ति,संजीव,नवीन शर्मा,रजिंदर उप्पल, राकेश गुप्ता,धर्मपाल और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
( Dated : 02-03-2025 )