रिपोर्टर संजय पुरी समाज सेवक विक्की डोगरा जो कि यूथ ब्लड डोनर नंगल के अध्यक्ष भी है के द्वारा आर एस लाइफलाइन हॉस्पिटल में एक खून दान कैंप का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कैंप में कुल 66 युवाओं एवं युवतियों ने रक्तदान किया। अपनी चोट से उबरने के बाद विक्की डोगरा जी द्वारा यह पहला कैंप लगाया गया जो बहुत ही सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ब्लड सेंटर ऑफ़ ऑरथेनोवा हॉस्पिटल जालंधर के ब्लड बैंक ने यह खून एकत्र किया। इस अवसर पर डॉक्टर शशी पाल जी,ठाकुर नरेश कुमार ,गगन गोटर, संजीव जी,मनजीत सलारिया,छोटू मनहास,मुन्नू पठानिया,विपु संजीव जी,सिकंदर कुमार जी और कृष्ण कुमार जी उपस्थित थे। इस अवसर पर विक्की डोगरा जी ने कहा कि युवाओं में रक्तदान को लेकर जो भ्रांतियां हैं उनको दूर करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है।
( Dated : 02-03-2025 )