रिपोर्टर संजय पुरी ब्रह्मा कुमारीज राजयोग केंद्र विष्णु नगर लमीनी(तपोवन )के प्रांगण में महाशिवरात्रि का पावन पर्व बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। पठानकोट जिला संचालिका राज योगिनी सत्य जी की अध्यक्षता में इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधायक अश्विनी शर्मा जी रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलित करके सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शर्मा जी ने भव्य शोभायात्रा को हरी झंडी देकर रवाना किया। तत्पश्चात परमात्मा शिव भगवान का ध्वज भी शर्मा जी ने लहराया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए विधायक शर्मा जी ने कहा कि मैं ब्रह्मकुमारी बहनों को प्रणाम करता हूं जो भारत की विरासत संस्कृति सभ्यता संस्कार एवं राज्यों का प्रचार प्रसार कर परिवार समाज व देश की सेवा कर सराहनीय सेवा कर रहे हैं। ब्रह्माकुमारी सत्य जी ने कहा कि जो अवगुण रूपी बुराई आपको वह दूसरों को दुख देती है उसे शिव भोलेनाथ के आगे अर्पित करें। ब्रह्माकुमारी रीता ने कहा शिवरात्रि परमात्मा शिव के अवतरण की यादगार है। ब्रह्माकुमारी ईशा ने ना दुख दो ना दुख को आदि की सभी से प्रतिज्ञा करवाई। मंच संचालन राज योगी कुमार प्रताप जी ने किया ओम प्रकाश शर्मा जी ने शिव के भजन गाकर सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया अंत में ब्रह्म भोज का सभी ने लंगर ग्रहण किया ।