प्रेम और सफल मां का प्रतीक है महाशिवरात्रि बाबा बूटी शाह।

रिपोर्टर  संजय पुरी  पीपल मोहल्ला स्थित डेरा बाबा बूटी शाह के नेतृत्व में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें रंजीत सैनी पार्षद अजय महाजन पार्षद राकेश बबली डॉक्टर सतनाम सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हुए, इस दौरान टिक्की,फ्रूट सलाद गोलगप्पे आदि का प्रसाद लंगर के रूप में वितरित किया गया। जिसका शिव भक्तों ने खूब आनंद उठाया, इस दौरान बाबा बुद्धेश्वर शहर वासियों को बधाई दी और इस पर्व के महत्व को बताते हुए कहा कि यह पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के प्रेम और समर्पण का प्रतीक है। महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और पार्वती का विवाह हुआ था जो हमें प्रेम त्याग और समर्पण की भावना को अपने जीवन में अपने की प्रेरणा देता है। महाशिवरात्रि का पर्व सिर्फ धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि यह समझ में प्रेम और भाईचारे का संदेश भी देता है। यह दिन हमें अपने जीवन में शिव और पार्वती के आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा देता है। इस मौके पर सेवादार दीपक वडेरा,विकल्प गुप्ता,लेखराज,संदीप कश्यप,‌ योगेश शर्मा आदि उपस्थित थे।