महिला और कॉरपोरेटर की वीडियो वायरल होने के बाद कॉरपोरेटर गणेश विकी पर मामला दर्ज।

रिपोर्टर  संजय पुरी बीते दिनों एक महिला और कारपोरेटर की वीडियो वायरल होने के बाद महिला की तरफ से लगाए गए संगीन आरोपों के चलते कॉरपोरेटर गणेश कुमार विकी के खिलाफ पठानकोट पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इस संबंधी जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी सुमेर सिंह मान ने बताया कि पठानकोट के कारपोरेटर और इस महिला की वीडियो वायरल हुई थी, इस संबंधी महिला की तरफ से थाना डिवीजन नंबर 2 में कॉरपोरेटर गणेश कुमार विकी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी, उसको वेरीफाई करते हुए पुलिस की तरफ से कॉरपोरेटर गणेश कुमार विकी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के अधीन मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायत करने वाली महिला के अनुसार गणेश कुमार विकी की तरफ से 14 फरवरी को उसको मेला देवी स्कूल के पास बुलाकर अपनी कर में बिठा के अश्लील हरकतें की गई और बाद में वह उन्हें हिमाचल के होटल में ले गए थे जिस संबंधी एक वीडियो वायरल हुई थी। उन्होंने बताया कि महिला के बयानों के आधार पर पुलिस की तरफ से गणेश कुमार उर्फ विक्की के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।