महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।

रिपोर्टर  संजय पुरी  पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर 2, पठानकोट में महाशिवरात्रि का पावन पर्व 25 फरवरी को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राथमिक प्रार्थना सभा को विशेष रूप से भगवान शिव को समर्पित किया गया।विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुश्री पूजा राणा के मार्गदर्शन और सीसीए प्रभारी श्री अनुज कुमार दहिया के कुशल संचालन में यह आयोजन अत्यंत भव्य और प्रेरणादायक रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान शिव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और ॐ नमः शिवाय मंत्रोच्चारण से हुआ। इसके बाद छात्रों ने शिव भजनों, श्लोकों और समूहगान की सुंदर प्रस्तुतियां दीं, जिससे विद्यालय परिसर भक्तिमय वातावरण में गूंज उठा। विद्यार्थियों ने महाशिवरात्रि के महत्व पर आधारित छोटे नाट्य मंचन और भाषणों के माध्यम से भगवान शिव की शिक्षाओं को साझा किया।प्रधानाध्यापिका सुश्री पूजा राणा ने अपने संबोधन में महाशिवरात्रि के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को भगवान शिव के आदर्शों – सत्य, आत्मसंयम और निस्वार्थता को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। सीसीए प्रभारी श्री अनुज कुमार दहिया ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों को हमारी समृद्ध परंपराओं से जोड़ने में सहायक होते हैं और इससे उनमें नैतिक मूल्यों का विकास होता है। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय परिसर "हर-हर महादेव" के जयघोष से गूंज उठा। यह आयोजन न केवल भक्ति और उल्लास से भरा रहा, बल्कि विद्यार्थियों के लिए एक शिक्षाप्रद अनुभव भी बना।