महाशिवरात्रि के त्यौहार के लिए निकली गई प्रभातफेरी।

रिपोर्टर   संजय पुरी  पठानकोट के रेणुका मंदिर में शिवरात्रि के इतिहास से पहले मंदिर के पंडित भगवती प्रसाद शास्त्री द्वारा प्रभात फेरी निकालने की तैयारी की गई। प्रभात फेरी में शास्त्री और गार्डन कॉलोनी, लमीनी इत्यादि मोहल्ले के लोगों ने नजदीक के इलाकों में प्रभात फेरी में हिस्सा लिया। इस मौके पर पंडित भगवती प्रसाद शास्त्री ने महाशिवरात्रि का महत्व बताते हुए कहा महाशिवरात्रि का त्यौहार फागन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है। यह दिन शिव और शक्ति के मिलन को दर्शाता है उन्होंने बताया इस दिन रात के चार पहर भगवान शिव की पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती है। यह त्योहार पूरे भारतवर्ष में बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव और शक्ति की पूजा करने से मनुष्य की सारी मनोकामनाएं पूरी होती है और सारे दुख दर्द दूर होते हैं। इस मौके पर प्रभात फेरी सुबह के 5:00 बजे से 6:00 तक की गई तथा प्रभात फेरी में लोगों ने चाय और काफी आदि का प्रबंध भी किया हुआ था। इस मौके पर मंदिर के प्रधान राजपाल गुप्ता, महेश राघव, रविंद्र महाजन, धर्मपाल, मधुसूदन और अन्य लोग भी मौजूद थे।