रिपोर्टर संजय पुरी चाइनीस डोर जिसे देसी भाषा में गट्टू डोर भी कहा जाता है यह प्लास्टिक का मजबूत खतरनाक धागा होता है जो कभी टूटता नहीं जिससे मानव और बेजुबान पंछियों को नुकसान हो रहा है इस खतरनाक डोर को दुकानदार बेचने और बच्चे बड़े खरीदने से परहेज करें ताकि लोहड़ी और बसंत पंचमी पर कोई भी अप्रिय घटना ना हो। उक्त बातें शिवसेना उदय बालासाहेब ठाकरे की भवानी सेना की जिलाध्यक्ष रेखा रानी ने कही। उन्होंने कहा कि जब से गट्टू डोर बाजार में आई है इससे बहुत सारे लोगों और पशु पक्षियों को नुकसान पहुंचा है। दुकानदारों को चंद पैसों के लिए लोगों और पंछियों के अनमोल जीवन से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। मां-बाप को भी अपने बच्चों पर नजर रखनी चाहिए कि कहीं उनका बच्चा इस जानलेवा डोर का इस्तेमाल तो नहीं कर रहा। लोगों से ऐसे दुकानदारों की सूचना पुलिस प्रशासन को देने की अपील की।