प्रवासियों की करुण पुकार।

न्यूज रिपोर्टर  बलवंत राजपुरोहित  चेन्नई अहमदाबाद 22920 के  बाड़मेर के विस्तार की मांग कर रहे थे । 12656 नवजीवन का साबरमती तक विस्तार की मांग कर रहे थे ।लेकिन रेलवे प्रशासन ने उसको असरवा कर दिया है जब की इसमें ज्यादातर पैसेंजर समदड़ी भीलडी रूट के है 1 तो पहले से ही साबरमती से अहमदाबाद आकर ट्रेन पकड़ने में लोगों को दिक्कत हो रही थी अब ये असरवा जाकर कैसे पकड़ेंगे ? जब की पिछले काफी दिनों से लोग नवजीवन को  साबरमती से करने के लिए आवाज उठा रहे है। प्रवासी बंधुओ की पुकार आखिर सरकार और प्रशासन सुनते कियू नहीं ? हर बार की तरह इस बार भी नए नवेले सांसद लुंबाराम चौधरी ने प्रवासी बंधुओ को लॉलीपॉप दे दिया है ब्रॉडगेज के 17 साल बाद  भी इस रूट पर लंबी दूरी की ट्रेनें न के बराबर है ना प्रदेश की राजधानी के लिए कोई ट्रेन है ना देश की राजधानी के लिए कोई ट्रेन है और ना ही दक्षिण भारत के लिए कोई ट्रेन है। आखिर अहमदाबाद रेलवे मंडल ओर जोधपुर रेलवे मंडल समदड़ी जालोर भीलडी रेल मार्ग की लांखो यात्रियों की समस्याओं को सुनने में ईतना बै परवाह कैसे हैं ? क्या लाखो यात्रियों व एक दर्जन से ज्यादा रेल संघर्ष समिति की हर मांग व समस्या को गम्भीरता से व अनसुना कर कैसे देता है ? रेल मंत्रालय व रेल मंत्री अश्विनी वैश्वणव जी समदड़ी जालोर भीलडी रेल मार्ग के बीच दो दर्जन रेलवे स्टेशनों के आसपास के हजारों गांवों को आज देश आजाद हुए 78 साल बीत गए लेकिन लम्बी दूरी की दैनिक यात्री गाडी नही चल रही है ऐसा गम्भीर मामला है लेकिन रेलवे के अधिकारियों व भाजपा सरकार के उपर से नीचे तक के सभी जन प्रतिनिधियों द्वारा कुछ भी सुनवाई नहीं होने से लाखों प्रवासी बन्धुओं में सरकार व रेलवे प्रशासन के अधिकारियों के प्रति भारी रोष व्याप्त है !!और अब  आशापुरा संघर्ष समिति ने ये ऐलान किया है की मांग नहीं सुनी तो वो शांतिपुर्ण अनशन व भुख हड़ताल करने को मजबुर होना पडेगा वरना बाड़मेर से व जोधपुर से  वाया समदड़ी मोकलसर जालोर मोदरान मारवाड़ भीनमाल रानीवाड़ा धनेरा भीलडी पाटन महेसाणा अहमदाबाद रेल मार्ग पर होकर जयपुर राजस्थान की राजधानी, नई दिल्ली देश की राजधानी व प्रवासी बंधुओ की  कर्मभूमि चैन्नई, हैदराबाद ,बैंगलोर, कोईम्बटुर,मदुरै, व कन्याकुमारी, रामेश्वरम व वैष्णो देवी मंदिर जम्मू तक नियमित व साप्ताहिक, द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन चलाई जाये।।