रिपोर्टर संजय पुरी शुक्रवार देर रात पटेल चौक से काली माता मंदिर रोड पर महिला को नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनी, महिला ने जब आसपास देखा तो टोकरी में नवजात बच्ची पड़ी हुई मिली, जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात एक महिला हेल्थ चेकअप करवाने के लिए बेटी के साथ स्कूटी पर अस्पताल जा रही थी। पटेल चौक से काली माता मंदिर रोड को जाते हुए उन्होंने एक बच्ची के रोने की आवाज सुनी महिला ने जब स्कूटी रोक कर देखा तो टोकरी में एक नवजात बच्ची पड़ी हुई थी। सूत्रों के मुताबिक महिला नवजात बच्ची को साथ लेकर खाने में पहुंची थी। पुलिस वालों ने बच्ची को सुबह लेकर आने की बात कही, पर उक्त महिला बच्ची को लेकर सिविल अस्पताल पहुंच गई। वहीं थाना डिवीजन नंबर दो प्रभारी सोहरत मान का कहना है कि कोई महिला नवजात बच्ची को लेकर थाने में नहीं आई,फिर भी मामले का पता करवाया जाएगा।