पठानकोट नगर निगम को सरकार तुरंत 100 करोड़ जारी करें।

रिपोर्टर  संजय पुरी   अमित विज पंजाब प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अमित विज ने आम आदमी सरकार पर आरोप लगाते कहां की वे पठानकोट की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले ढ़ाई साल से विकास के लिए नगर निगम को एक पैसा तक नहीं दिया। नगर निगम के पास कोई फंड नहीं है, जिस कारण विकास थप्पड़ गया है। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान हमने विकास के लिए पूरा बजट खर्च किया।इस दौरान सीवरे सड़कों,पानी,बिजली वह अन्य विकास परियोजनाओं पर 100% बजट लगाया। पूर्व विधायक ने कहा कि आप सरकार ने भेदभाव वाली राजनीति कर निगम या किसी अन्य विभाग को कोई फंड जारी नहीं किया। उन्होंने कहा कि पठानकोट की जरूरत के मुताबिक हमारी सरकार में करोड़ों रुपए विकास के लिए लाए। उन्होंने कहा कि आप सरकार के पास पठानकोट के विकास के लिए कोई ठोस दृष्टिकोण नहीं है। उन्होंने कहा मैंने अपने कार्यकाल में एक विकसित और संपूर्ण दृष्टिकोण से पठानकोट के विकास के अंतर्गत काम किया। उन्होंने कहा कि पठानकोट को पीछे जाता देख बहुत दुख होता है मेरे समय में इंफ्रास्ट्रक्चर के अंतर्गत लाखों रुपए की लागत से पुल,  सड़कें,पानी,सीवरेज,पार्क,कम्युनिटी हॉल,महिला व बच्चों के अस्पताल, डाइट संस्थान,सीसीटीवी सिस्टम,स्टेडियम,4 किलोमीटर रेलवे लाइन इत्यादि पर काम हुआ। उद्योग के बड़े कारखाने खुलवाए गए। उन्होंने कहा आप सरकार ने नया तो क्या करना था हमारे कुछ बचे काम भी पूरे नहीं कर पा रही। कुछ लोगों के निजी स्वार्थ ने वास्तव में पठानकोट के विकास को रोक दिया है जिसे मैंने अपने कार्यकाल में ऊंचाइयों तक पहुंचा था। उन्होंने कहा मेरे समय में 110 करोड रुपए सीवरेज और पानी के लिए लगे अभी भी इसके लिए लगभग 100 करोड रुपए की और आवश्यकता है। उन्होंने कहा निगम को उसे गति को बनाए रखने के लिए जल्द से जल्द काम से कम 50 करोड रुपए तुरंत जारी करने की आवश्यकता है, जो मैंने अपने समय में सरकार से मंजूर करवाए थे। इस मामले में वर्तमान विधायक अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से विफल रहे हैं ।