पंजाब सरकार आयुष्मान भारत के तहत निजी अस्पतालों में इलाज तुरंत शुरू करवाए-अमित विज

रिपोर्टर -संजय पुरी जिला -पठानकोट, पंजाब:-पंजाब प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अमित विज ने पंजाब सरकार पर आयुष्मान भारत योजना के फंड का दुरुपयोग करने का आरोप लगिते कहा कि इससे आमजन प्रभावित हो रहा है।उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों को केंद्र से मिली करोड़ो की राशि का सही ढंग से वितरण करने में सरकार विफल रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मिली 350 करोड़ से अधिक की राशि अस्पतालों के अलावा अन्य उपयोग में नहीं आई और मरीजों को परेशानी हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि जहां अस्पतालों में भुगतान नहीं होने के कारण इलाज बंद कर दिया है वहीं सरकार ने अन्य कार्य पर धन खर्च करना शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की बजाय बड़े पैमाने पर फिजूल खर्च पर सार्वजनिक धन का दुरुपयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि आप सरकार जनता को गुमराह कर रही है कि केंद्र सरकार ने फंड नहीं दिया लेकिन केंद्र सरकार के पीछे पैसों का अन्य कामों पर खर्च कर दिया गया है जिससे मुझे अस्पतालों को पैसे का आवंटन नहीं हुआ से उन्होंने ऐसे मामले आगे लेने से स्थिति और भी खराब हो गई है। उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवरकर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।