डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन पठानकोट की ओर से बैठक का आयोजन किया।

     रिपोर्टर - संजय पुरी,  जिला - पठानकोट :   डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन पठानकोट की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसोसिएशन के नए अध्यक्ष एवं महासचिव के चयन हेतु चुनाव करवाया गया। जिसमें पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन से आब्जर्वर के रूप में मयंक बहल विशेष रूप से पहुंचे। इसके पश्चात ऑब्जर्वर मयंक बहल एवं इलेक्शन ऑफिसर विनय ओहरी की देखरेख में एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव की चयन हेतु चुनाव प्रक्रिया को पूरा करवाया गया।  अधिकतर सदस्यों की ओर से अध्यक्ष पद के रूप में दिनेश शर्मा एवं महासचिव के रूप में सतिंदर सोनी के नाम पर अपने हस्ताक्षर किए गए। इसके बाद अधिकतर सदस्यों की सहमति का निर्णय सुनाते हुए ऑब्जर्वर मयंक बहल एवं इलेक्शन ऑफिसर विनय ओहरी की ओर से एसोसिएशन के अगले अध्यक्ष के रूप में दिनेश शर्मा एवं महासचिव के रूप में सतिंदर सोनी को जिम्मेदारी सौंपी गई। नवनियुक्त अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे वह पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ निभाएंगे तथा संगठन के कार्यों को बेहतर तरीके से संपंन करवाने हेतु हमेशा प्रयासरत रहेंगे। इस मौके पर शम्मी चौधरी, विजय कुमार महाजन, सुरेंद्र राही, राजीव पुरी, हतिंदर सोनी, अनु बजाज, विनीत जुनेजा, विपुल, नवनीत महाजन, अश्विनी चौडा, गोपाल छाबड़ा आदि मौजूद थे।