सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है। देखना है कि जोर कितना बाजुएं कातिल में है।

     रिपोर्टर - संजय पुरी, जिला - पठानकोट :  जिला पठानकोट के कंप्यूटर अध्यापक  संघर्ष कमेटी पंजाब द्वारा आज पंजाब सरकार की वादा खिलाफी के कारण आज कन्वीनर राकेश सैनी  और महिला विंग पठानकोट की कन्वीनर प्रियंका  की अध्यक्षता में खटकड़ कला में सूबा स्तर रैली मे भाग लेने गया ।

जिसमें जिला कमेटी सचिव परवीन ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से कंप्यूटर अध्यापकों  ने 14 सितंबर को मुख मंत्री पंजाब भगवंत मान की कोठी का घेराव जब मोहाली में करने गए थे तो मुख मंत्री ऑफिस से उनके मुख्य सलाहकार ने 27 सितंबर को कंप्यूटर अद्यापको की मांगे पूरी करने के लिए वित्त मंत्री और शिक्षा मंत्री  के साथ  मीटिंग तय की थी। परंतु कल जब कंप्यूटर अध्यापक संघर्ष कमेटी पंजाब के सदस्य पंजाब भवन चंडीगढ़ गए तो पंजाब सरकार की तरफ से उनसे मीटिंग नही की गई, और जिसके कारण आज कंप्यूटर अध्यापक संघर्ष कमेटी पंजाब की और से खटकड़ कला में पंजाब सरकार की पोल खोल रैली करने जा रहे है।

 ब्लॉक प्रधान अरूण कुमार ने बताया कि अगर सरकार ने हमारी मांगे नही मानी तो  कंप्यूटर अध्यापकों द्वारा आने वाले समय में स्कूलों में करवाए जा रहे नॉन teachings काम, इलेक्शन ड्यूटी से बॉयकॉट किया जायेगा। पिश्लें 28 दिनों से दिन रात संगरूर में मुख्य मंत्री के आवास के समीप पक्का भूख हड़ताल धरना लगाया हुआ है और यह तब तक चलेगा जब तक हमारे मसले हल नहीं हो जाते। अगर सरकार ने अभी भी नही सोचा तो यह भूख हड़ताल मरण व्रत में तब्दील की जाएगी।

अभी तक 52 से भी ज्यादा मीटिंग में पंजाब सरकार के साथ की गई है परंतु उनकी मांगों का कोई भी हल नहीं किया गया । कंप्यूटर अध्यापकों की पंजाब सरकार से एक ही मांग है कि उनके ऑर्डर्स में जो लिखा हुआ है उसको लागू किया जाए। पंजाब में 120 से ज्यादा कम्प्यूटर अध्यापक की मृत्यु होने पर भी सरकार द्वारा अभी तक उनके परिवार को कोई लाभ नहीं दिया गया, जिसके कारण सभी में बहुत रोष है। इस मौके पर पठानकोट से नवनीत शर्मा ,अरुण शर्मा ,प्रियंका, बिंदु राखी, कीर्ति, सीमा ,कमलजीत, प्रियंका, मेनका, कीर्ति, कंचन , सतबीर, सौरव, विवेक, अश्वनी , परमजीत, सुमित, अमन , योगेश्वर कोहाल,संजीव, परवीन ,निधि, संजीव, बूटा मल ,अमित सैनी, प्रवीण, कंचन, सौरभ, विक्रम आजाद, अजय कुमार ,विशाल, सुमित राय, सतवीर, हरीश, बलविंदर,अमित, अनु ,अजय ,राजेश्वर, सुनील, विशाल ,दीपक , सुमन कुमार,अजय महाजन,  सुनील देव ,विवेक और दीपक हाजिर थे।