अभिनय कला मंदिर द्वारा किया जाएगा महफ़िल का आयोजन।

        रिपोर्टर - संजय पुरी, जिला - पठानकोट :  अभिनय कला मंदिर, पठानकोट पिछले 47 सालों से लगातार कला के क्षेत्र में अपनी खास भूमिका निभा रहा है। प्रधान शम्मी चौधरी की अध्यक्षता में 29 सितम्बर को एक संगीतमय कार्यक्रम महफ़िल 2024 का आयोजन किया जा रहा है जो महान शास्त्रीय गायक चौधरी भीम सिंह जी की याद में पुराना शाहपुर रोड स्थित  खत्री सभा पठानकोट में रात साढ़े 8 बजे से लेकर रात 11 बजे तक कराया जाएगा। इसमें बॉलीवुड के मशहूर गायक जाजिम शर्मा और कृष्ण कुमार मुख्य रूप से हिस्सा लेंगे। अध्यक्ष शम्मी चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, नितिन महाजन लाडी महफ़िल को प्रिसाइड ओवर करेंगे और रोमी वडेरा गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे। उन्होंने बताया कि"अभिनय कला मंदिर" पिछले 47 सालों से लगातार नए नए कलाकारों को प्रोत्साहन और प्रमोट कर रहा है।  अभिनय कला मंदिर के समस्त पदाधिकारीयों एवं सदस्यों द्वारा कई वर्षों की कठिन तपस्या,कला के प्रति लग्न,प्यार, समर्पण और प्रयासों से "अभिनय कला मंदिर" को पूरे भारत वर्ष में पहचान मिली।  बॉलीवुड के कितने बड़े और महान कलाकारों जैसे कि भूपिंदर सिंह ,मिताली,सुरेश वाडेकर, विनोद सहगल, अशोक खोसला, घनश्याम वासवानी, अरशद अहमद, सुशांत रिंकू, चंदन दास, अहमद हुसैन, मोहम्मद हुसैन, वडाली ब्रदर्स , मोहमद वक़ील, मास्टर सलीम इतियादी कलाकारों ने पठानकोट की धरती पर अपनी प्रस्तुतियां दीं। कन्वीनर अशोक शर्मा और डिप्टी कनवीनर शक्ति चौधरी ने कहा हम प्रार्थना करते हैं कि पठानकोट में अभिनय कला मंदिर द्वारा किए जाने वाले प्रयास और कार्यक्रम जारी रहेंगे । हम सभी मिलकर ऐसे ही नए नए कलाकारों को प्रमोट और प्रोत्साहित करते रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक शर्मा, शक्ति चौधरी, अश्वनी बजाज गप्पा, अजय बागी, दविंदर पंडित, विकास भाटिया, दीपक भनोट, अभिषेक डोगरा, अरुण सलारिया भी थे।