रिपोर्टर - संजय पुरी, जिला - पठानकोट : पिछले कई दिनों से सफाई और स्ट्रीट लाइट्स के खराब होने की समस्या आ रही थी जो लगातार 27 सितंबर 2024 और 28 सितंबर 2024 वाले दिन वार्ड नंबर 35 ,36, 37 ,38 में सफाई अभियान चला कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया गया और बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को आज ठीक करवा कर आ रही लोगों की समस्याओं को हल करने का प्रयास किया गया।
टीम आम आदमी पार्टी पठानकोट,कैबिनेट मंत्री पंजाब लाल चंद कटारू चक, लोकसभा गुरदासपुर आप प्रभारी, विधायक शेरी कलसी बटाला पंजाब उपाध्यक्ष आप, राजीव शर्मा आप पार्टी लोकसभा प्रभारी और सुधार ट्रस्ट चेयरमैन गुरदासपुर अमित मिट्ठू-ब्लॉक प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष बौद्धिक विंग आप पठानकोट, शक्ति, कुमार, लाडी कुमार, राकेश लंबार्ड एसएनआर आप नेता, लवली, कूका शिवपुरा, रिंकू सैनी, गौरव, पोला, विपन सावरिया, वड्डा शिवपुरा, अमित कुमार, सोनू सहित सभी साथी मौजूद थे।