रामपुर मोड़ में शिफ्ट हो रही फैक्ट्री से हुई लाखो की चोरी।

    रिपोर्टर - अनुज कुमार शुक्ला, जिला - फतेहपुर : फैक्ट्री का ताला तोड़कर चोर 15 मोटर जिनकी कीमत‌लगभग तीन लाख चुरा‌ ले गए। मिली जानकारी के अनुसार‌ औंग‌ थाना क्षेत्र के वरुण शुक्ला निवासी चौडगरा की कानपुर में एक पाइप फैक्ट्री थी जिसे फतेहपुर जनपद के औंग थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ स्थित एक बंद फैक्ट्री पर समान शिफ्ट कर रहे थे। कुछ दिन बाद फैक्ट्री चालू करनी थी । बीती रात 9 बजे के बाद सभी कर्मचारी घर चले गए सुबह जब फैक्ट्री कर्मचारी,मालिक वरुण शुक्ला कानपुर से आए तो देखा की छोटा गेट अंदर से बंद है ,और मेन बड़े गेट का ताला तोड़ा गया है ,वही जब अंदर गए तो फैक्ट्री के स्टोरेज का ताला भी तोड़ा गया है। पाइप फैक्ट्री जो कानपुर से रामपुर मोड़ पर शिफ्ट हो रही थी की 15मोटर जो फाउंडेशन में रखी जानी थी चोरों ने दोनो ताला तोड़कर समान ले गए। वही फैक्ट्री मालिक वरुण शुक्ला ने बताया की पंद्रह मोटर लगभग तीन लाख का माल चोर ले गए। थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया की घटना की जानकारी मिली है जॉच की जा रही है।