रिपोर्टर - संजय पुरी, जिला - पठानकोट : मिली युवा क्लब की ओर से प्रधान डॉक्टर नानक चंद की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में 29 सितंबर को होने वाले जागरण को लेकर जानकारी दी गई। प्रधान डॉक्टर नानक चंद अध्यक्ष अनमोल सट्टा सीनियर प्रधान पवन कुमार और सलाहकार कृष्ण चंद्र ने बताया कि मिली युवा क्लब पटेल चौक हर सालकी तरह इस साल भी 29 सितंबर को महामाई का जागरण करवाया जा रहा है। जागरण में इंटरनेशनल गायक मास्टर सलीम और विधु बराड़ द्वारा महामाई के भजनों का गुणगान किया जाएगा। जागरण में माता ज्वाला जी से ज्योत लाई जाएगी। जागरण में विभिन्न झांकियां श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनेंगी। जागरण में जिले के गण मान्य लोग पहुंचेंगे। इस मौके पर राजकुमार राजू,रणजीत सिंह,गुरपिंदर सिंह,राजीव,संदीप शुभम,टोनी,पंकज आदि क्लब के समस्त पदाधिकारी मौजूद थे।