जिला शिक्षा अधिकारी एवं उप जिला शिक्षा अधिकारी ने विभिन्न स्कूलों का दौरा किया।

  रिपोर्टर - संजय पुरी, जिला - पठानकोट :  जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री सुश्री कमलदीप कौर और उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री डीजी सिंह ने अलग-अलग स्कूलों और सी ई पी के चल रहे सेमिनारों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को आधुनिक बनाना तथा उनमें योग्यता की भावना पैदा करना है । अपने दौरे के दौरान उन्होंने स्कूलों में मध्याह्न भोजन, बच्चों की उपस्थिति और आयोजित की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की योग्यता संवर्धन योजना आदि के तहत सेमिनार के दौरान शिक्षकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण की भी समीक्षा की गई। जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री सुश्री कमलदीप कौर द्वारा आधिकारिक रूप से बीपीईओ श्री नरेश पनियार के नेतृत्व में स्कूल सुंदरचक, सरकारी प्राइमरी स्कूल भोआ और ब्लॉक पठानकोट-2 का दौरा किया गया ब्लॉक कार्यालय नरोट जैमल सिंह में बीपीईओ श्री पंकज अरोड़ा के नेतृत्व में आयोजित सेमिनार के दौरान मिडिल स्कूल बकनौर, सरकारी प्राइमरी स्कूल नारायणपुर, सरकारी प्राइमरी स्कूल तंगोशाह का दौरा किया गया और शिक्षकों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुएजिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री सुश्री कमलदीप कौर ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को समय का साथी बनाना तथा विद्यार्थियों में योग्यता की भावना पैदा करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से शिक्षक छात्रों के कमजोर बिंदुओं की पहचान करके उनको दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे उन्होंने अध्यापकों को कहा है कि वह सेमिनार के दौरान प्राप्त की गई जानकारी को अपने-अपने स्कूलों में हूबहू लागू करें ताकि विद्यार्थियों की शिक्षा में सुधार आ सके। उन्होंने सी ई पी के अधीन प्रैक्टिस शीट का टेस्ट करवाने के लिए अध्यापकों को प्रेरित किया। उन्होंने यह भी बताया कि यह ट्रेनिंग की ड्यूटी जिले मैं काम कर रहे सभी बीपीईओ सभी सीएचटी, हेड टीचर्स, ईटीटी अध्यापक, एसोसिएट अध्यापक, प्री प्राइमरी एसोसिएट अध्यापकों की लगाई गई है।