बडौदा यूपी बैंक शाखा बकेवर द्वारा आयोजित किया गया ऋण मेला।

   रिपोर्टर - अनुज कुमार शुक्ला, जिला - फतेहपुर  बडौदा यूपी बैंक शाखा बकेवर मे एक वृहद् ऋण मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वच्छता अभियान के साथ वृक्षारोपण भी करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई गई। 

 बडौदा यूपी बैंक शाखा बकेवर द्वारा आयोजित इस‌ ऋण मेले में 55 खातों में एक करोड़ सत्रह लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया। कृषि, डेयरी, हारवेस्टर, ट्रैक्टर व के सीसी आदि खातों में ऋण वितरित किया गया। बैंक द्वारा आम लोगों  कृषकों  पशुपालकों व व्यापारियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा दी गई। इसी मौके पर स्थानीय कृषि रक्षा इकाई परिवपरिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया और पंचायत भवन परिसर में वृक्षारोपण किया गया। 

 ऋण मेले में मुख्य अतिथि बडौदा यूपी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कुमार इक्का,विशिष्ट अतिथि अग्रणी बैंक प्रबंधक गोपाल कृष्ण, वित्तीय परामर्श दाता राकेश श्रीवास्तव, शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार मिश्र, आशीष कुमार, प्रदीप कुमार,शिव मोहन दीक्षित,शाखा प्रबंधक खजुहा, शाहजहाँपुर, व शकूराबाद सहित बडी़ संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।