मिनी युवा क्लब ने 25वें मां भगवती जागरण का निमंत्रण पत्र एस एच ओ को दिया।

   रिपोर्टर - संजय पुरी, जिला - पठानकोट : आज मिनी युवा क्लब पटेल चौक पठानकोट की तरफ से 25 में मां भगवती जागरण जो हर साल की तरह इस बार भी पटेल चौक में आयोजित किया जा रहा है का निमंत्रण पत्र डिवीजन नंबर दो के एस एच ओ सोहरत सिंह मान को क्लब के अध्यक्ष अनमोल चड्ढा और डॉक्टर कृष्ण चंद्र महाजन द्वारा क्लब की तरफ से दिया गया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष अनमोल चड्ढा को एस एच ओ सोहरत सिंह मान ने भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन की ओर से उनका पूरा सहयोग किया जाएगा। वीडियो को यह जानकारी मिनी युवा क्लब के मीडिया सलाहकार डॉ कृष्ण चंद्र महाजन ने दी।