ब्रह्मकुमारीज के सेक्रेटरी जनरल राजयोगी निर्वेर भाई को दी गई श्रद्धांजलि।

 रिपोर्टर- संजय पुरी, जिला - पठानकोट :  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेक्रेटरी जनरल 86 वर्षीय राय योगी निर्वेरभाई जी को ढांगू रोड स्थित राजयोग केंद्र में श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। निर्वेर जी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जिला पठानकोट की प्रभारी राजयोगिनी सत्या जी ने सभा को प्रेरित करते हुए कहा राजयोगी महा तपस्वी निर्वेर जी 63 वर्षों से ब्रह्मकुमारी संस्था के विद्यार्थी थे, 55 वर्षों से ब्रह्मकुमारी संस्था अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू में समर्पित होकर सारे विश्व की आध्यात्मिक एवं सामाजिक सेवा में तत्पर थे। आपका जन्म पठानकोट के पास पंगाला गांव के नजदीक पाईया वाला गुरदासपुर में 1938 में अकाली( सिख) परिवार में हुआ, 9 साल तक आप नेवी इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर के पद पर सेवारत थे, मुंबई से आपको ज्ञान प्राप्त हुआ तत्पश्चात माउंट आबू में संस्था के संचालक पिता श्री ब्रह्मा बाबा से मिलने पर आपके जीवन की दिशा ही बदल गई और संस्था में समर्पित हो गए। ब्रह्म कुमार प्रताप ने उनकी स्मृति में उनके गुणों व कर्तव्य के आधार पर बहुत सुंदर कविता सुनाई इसके पश्चात  उन्हें सभी संगत ने पुष्पांजलि अर्पित की।