नरोट जैमल सिंह नगर पंचायत को कूड़ा उठाने के लिए चार रिक्शा मिले।

रिपोर्टर - संजय पुरी, जिला - पठानकोट :  पठानकोट कैंट 25 सितंबर को दोपहर 1 बजे नरोट जैमल सिंह नगर पंचायत में वाइस मीटिंग हुई, इस मौके पर नरोट जैमल सिंह के ब्लॉक अध्यक्ष बब्बी कुमार ने वाइस टॉर में शिरकत की और कूड़ा उठाने के लिए मिले 4 रिक्शों को हरी झंडी दी जो आज शहर से चले गए ।उन्होंने कहा कि श्री लाल चंद कटारूचक कैबिनेट मंत्री पंजाब के प्रयासों से नगर पंचायत नरोट जैमल सिंह को 4रिक्शा मिल गए हैं जो शहर के भीतर से कूड़ा उठाने में मदद करेंगे। उन्होंने शहरवासियों से भी अपील करते हुए कहा कि घरों में एकत्रित कूड़ा-कचरा निर्धारित रिक्शा में डालें और साफ-सफाई का ध्यान रखें। इस अवसर पर सर्वश्री करम चंद, मनी महाजन, बब्लू महाजन, तरसेम मास्टर, राज कुमार, देव राज, सन्नी कुमार, नरेस कुमार, अनु सरमा, तिलक राज, सुरिंदर पाल, गांव केहर के सरपंच बब्लू, मस्तपुर के सरपंच परवीन कुमार के अलावा अन्य उपस्थित थे। इस मौके पर फतेहपुर से मुनीस कुमार, किलपुर से ज्योति देवी, मीरजापुर से बोध राज, कुलदीप और अन्य आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा नगर पंचायत नरोट जैमल सिंह के अधिकारी भी मौजूद थे।