रिपोर्टर - संजय पुरी, जिला - पठानकोट : प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मुख्यालय माउंट आबू द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान रथ यात्रा रिवालसर जिला मण्डी हिमाचल प्रदेश पहुँची ।आज रिवालसर में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान की पाँच दिवसीय रथ यात्रा का भव्य शुभारंभ किया गया। इस रथ यात्रा का नेतृत्व राजयोगिनी बी.के. सुनीता दीदी द्वारा किया गया, जिसे एसडीएम श्री विशाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में एसडीएम श्री विशाल शर्मा के साथ तहसीलदार श्री प्रभाकर, प्रधान ग्राम पंचायत, और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इसके अलावा, एनसीसी के बच्चे और अध्यापक भी इस महत्वपूर्ण अभियान का हिस्सा बने। ब्रह्मा कुमारी संस्थान की ओर से बी.के. ओमी दीदी, बी.के. बिना दीदी, और बी.के. सोमा बहन और बीके इन्दिरा बहन ,बीके कोशल्या,बीके रजनी,बीके अनिता ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
नशा मुक्त भारत अभियान रथ यात्रा के साथ ब्रह्मकुमारिज माउंट आबू राजस्थान से बीके त्रिलोक भाई जी, बीके अमन भाई कुल्लू से और रिवालसर से बीके पुष्पराज भाई शामिल हुए ।रथ यात्रा से पहले एसडीएम श्री विशाल शर्मा ने अपनी शुभकामनाएं दी।