रिपोर्टर - संजय पुरी, जिला - पठानकोट : पठानकोट जिले में सिविल सर्जन डॉ. अदिति ने बुधवार को पदभार संभाल लिया। पदग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जो भी लोगों की भलाई के लिए स्कीमें चलाई जा रही हैं, उन्हें लोगों तक पहुंचाने में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ी जाएगी। सभी सेहत संस्थानों में साफ-सफाई का पूरा प्रबंध किया जाएगा। गौर तलब है कि इससे पहले 14 अगस्त को पंजाब सरकार की तरफ से इनको फाजिल्का ट्रांसफर कर दिया गया था तथा इन्होंने अपनी ट्रांसफर को चैलेंज करते हुए अदालत से स्टे आर्डर ले लिया था। तथा डॉक्टर गुरमीत लाल को यहां का सिविल सर्जन नियुक्त किया था। कानूनी लड़ाई जीतने के बाद आज उन्होंने अपना पदभार दोबारा ग्रहण किया तथा डॉक्टर गुरमीत लाल को यहां से जालंधर ट्रांसफर कर दिया गया