रिपोर्टर - संजय पुरी, जिला - पठानकोट : भारत विकास परिषद् विवेकानन्द सुजानपुर शाखा द्वारा संस्कृत सप्ताह अजय गुप्ता की अध्यक्षता में करवाया गया । संस्कृत सप्ताह के प्रमुख अमित महाजन ने बताया कि आज स्वस्थ समर्थ भारत अभियान के तहत शिवाला मंदिर में और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुजानपुर लड़के में तुलसी के पौधे गमलों में लगाकर सुजानपुर वासियों को वितरीत किए गए ।
प्रकल्प प्रमुख श्री संजीव गुप्ता और पंकज गुप्ता ने बताया कि आज के समय में ओजोन परत के कारण सभी जीव जंतुओं और मनुष्य को स्किन के रोग हो रहे है। वातावरण दूषित इतना ज्यादा हो गया है की सारी दुनिया में गर्मी और सर्दी, बरसात आने का चक्र भी बदल गया है , इस बार मई माह से सितंबर महीने तक गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है। तुलसी के पौधे हम जितना ज्यादा लगाएंगे उतना ही वातावरण साफ होगा क्यू कि तुलसी के पौधे में पारा की मात्रा ज्यादा होती है और वह ओजोन परत से निकलने वाली किरणों को धरती पर पहुंचने से रोकता है। इसीलिए हमारे ऋषि मुनि तुलसी के पौधे को मंदिर में और कई जगह पर इसके वन लगाते थे।
इस मौके पर राजेश महाजन, पंकज, सूरज महाजन, जितेन मेहता, पुनीत जंडियल,अजय जसरोटिया, धीरज उप्पल, नवनीत शर्मा, मनु, अमित महाजन, शिव महाजन , रजत शर्मा, संजीव गुप्ता, विकास महाजन, अश्वनी शर्मा, अधीर आदि मौजूद थे।